पति-पत्नी का रिश्ता जिसकी शुरुआत शादी के बंधन से होती है और इस बंधन को बांधने की जिम्मेदारी दोनों पक्ष के परिवारों से शुरू होती है किसी भी लड़की या लड़के की शादी उसके स्वयं की इच्छा love marriage या उसके परिवार की इच्छा arange marriage से होती है लेकिन जब इस रिश्ते की शुरुआत होती है तो लड़का और लड़की दोनों ही बहुत खुश रहते हैं और आज के दौर में यह आम सी बात हो चुकी है की एक नए शादीशुदा जोड़े को ज्यादा वक्त भी नहीं बीतता है कि उनके बीच में अनबन शुरू हो जाती है तो घबराइए नहीं अगर आप भी पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते में बंधे हुए हैं या बंधने जा रहे हैं तो नीचे बताई गई कुछ बातों को ध्यान में इस पवित्र रिश्ते को खूबसूरती के साथ जीवन भर आनंद के साथ गुजार सकते हैं
पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए
पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए : Pati patni kaise rahna chahiye
एक शादीशुदा जोड़े को हमेशा प्यार और भरोसे के साथ रहना चाहिए और साथ ही साथ एक दूसरे के सम्मान का पूरा ध्यान रखना चाहिए आपका पार्टनर भले ही आपसे शिक्षा में पैसों में या खूबसूरती में कमी रखता हो लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने पार्टनर के सम्मान में कोई कमी ना करें और हमेशा उस बात को कहने से बचें जिसका आपके पार्टनर को डर है हो सके तो उस डर को मिलकर दूर कर ले तो ज्यादा बेहतर है जो आपके पार्टनर को उसकी कमियों के कारण लगता है और कोशिश करें कि अपने पार्टनर को यकीन दिलाए उसकी जो भी कमियां है वह आप मिलकर दूर कर लेंगे और एक अच्छा जीवन साथ मिलकर जिएंगे |अपने इस पवित्र रिश्ते को हमेशा खुशहाल रख सकते हैं

आप एक दुसरे को अच्छे से जान सकते है जरूरत है तो सिर्फ एक दुसरे के साथ में कुछ अच्छा वक़्त बिताने की
पति पत्नी भरोसा कैसे बढ़ाये : Pati patni bharosa kaise badhaye
हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि किसी भी रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है और शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्नी का एक दूसरे के ऊपर भरोसा करना बहुत जरूरी है और यह भरोसा इस कदर होना चाहिए की अगर आपके पार्टनर से कोई गलती हो जाए और आपको पता चले तो आपको वह गलती ना दिखे बल्कि उस गलती के पीछे के कारण को ढूंढने की कोशिश करें और इस तरह जब आप अपने पार्टनर की गलती पर भी उससे नाराजगी का इजहार नहीं करते हैं तो आपके प्रति उसका भरोसा और बढ़ जाता है जो आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करता है|
पति पत्नी एक दुसरे को कैसे समझे : Pati patni ek doosre ko kaise samjhe
किसी भी इंसान पर हम भरोसा तब ही करते हैं जब हम उसको अच्छे से समझ लेते हैं कि वह कैसा है और शादीशुदा जोड़े के लिए एक दूसरे को समझना बहुत आसान है और वह भी इस तरह के दोनों पार्टनर एक दूसरे की पसंद ना पसंद को ध्यान में रखें और उन कामों को ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करें जिससे एक दूसरे को खुशी मिलती हो|

आपका एक दूसरे को देखकर मुस्कुराना तमाम परेशानियों को आसानी से हल कर सकता है ,कोशिश जरूर करियेगा
पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए : Pati patni ko kaise rahna chahiye
एक शादीशुदा जोड़े को हमेशा प्यार और भरोसे के साथ रहना चाहिए और साथ ही साथ एक दूसरे के सम्मान का पूरा ध्यान रखना चाहिए आपका पार्टनर भले ही आपसे शिक्षा में पैसों में या खूबसूरती में कमी रखता हो लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने पार्टनर के सम्मान में कोई कमी ना करें और हमेशा उस बात को कहने से बचें जिसका आपके पार्टनर को डर है हो सके तो उस डर को मिलकर दूर कर ले तो ज्यादा बेहतर है जो आपके पार्टनर को उसकी कमियों के कारण लगता है और कोशिश करें कि अपने पार्टनर को यकीन दिलाई उसकी जो भी कमियां है वह आप मिलकर दूर कर लेंगे और एक अच्छा जीवन साथ मिलकर जिएंगे |
पति पत्नी और पन्गा : Pati patni aur panga
कहते हैं जहां प्यार होता है वहां झगड़ा भी जरूर होता हैं और एक शादीशुदा जिंदगी में जैसे-जैसे वक्त बीतता है तो पति-पत्नी में कहीं ना कहीं किसी न किसी बात को लेकर छोटे-मोटे झगड़े हुआ करते हैं ऐसे में यह दोनों पार्टनर की जिम्मेदारी बनती है की झगड़े को महत्व न देकर एक दूसरे को महत्व दें और मिलकर उस बात को खत्म करने की कोशिश करें जिससे झगड़े की शुरुआत हुई और जिसकी गलती हो उसे गलती मानने में किसी भी तरह की शर्म नहीं आनी चाहिए क्योंकि यह आपके बीच में जो प्यार है उसका सवाल है यदि आपने जरा भी सोच तो आपके रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है|