Bachche hone ke fayde- बच्चे होने के फायदे ?

किसी भी पति पत्नी के लिए बच्चे का जन्म कीमती खजाने से कम नहीं होता और उनके बीच मोहब्बत को बढ़ाने का जरिया भी होता है और वह इसलिए की बच्चे के जन्म के बाद पति-पत्नी के अलावा घर के सभी सदस्य बहुत खुश होते हैं और जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर देते हैं, कहने का मतलब यह है कि जिस परिवार में बच्चे के जन्म से पहले परिवार के सदस्य तरह-तरह की सोच में व्यस्त थे अब बच्चे के जन्म के बाद वह  बच्चे की अच्छी सेहत और स्वास्थ्य के लिए सोचना शुरू कर देते हैं जिससे परिवार के दिन चर्या  में बदलाव आता है और यह बदलाव ईश्वर द्वारा दिया गया एक मौका होता है जिसके द्वारा परिवार की आंतरिक कमियों को दूर किया जा सकता है और परिवार के बीच अटूट प्रेम पैदा किया जा सकता है |

किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए परिवार की खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं होता , एक लड़की के लिए उसका असली घर उसके पति का घर होता है जहां उसे यह साबित करना होता है कि उसके मां-बाप द्वारा दी गई परवरिश और शिक्षा हकीकत में उच्च स्तर की है सत्य कहा जाए तो एक लड़की के लिए उसके पति का घर उस त्याग का बदला है जिसके लिए उसे अपने मां-बाप की जगह पर सास और ससुर मिले|

  कहने का मतलब यह है कि जिन पति-पत्नी को बच्चे नहीं होते हैं वह बहुत सी चिंताओं  से घिरे होते हैं और घुमा फिरा कर दिमाग इसी बात को सोचता रहता है कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है और इस तरह से सोचना उनके लिए तरह-तरह की बीमारियों खास तौर से डिप्रेशन की वजह बनता है और कहीं ना कहीं उनकी  दूर होती  हुई खुशियों का कारण भी तो हमेशा याद रखिए यदि आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके भाग्य में जो लिखा है उसका वक्त आपको नहीं पता किस वक्त आपको क्या मिलना है आप नहीं जानते और आपके चिंता करने से यदि आपकी समस्या का समाधान होना होता तो जाने कब का आप अपनी समस्या से समाधान पा चुके होते , जबकि सोचने वाली बात यह है की चिंता में अपना कीमती समय गवाकर आप अपने जीवन को व्यर्थ कर रहे हैं जो आपको किसी खास मकसद यानी आपके अपने परिवार की जिम्मेदारियां और खुशियों के लिए भी दिया गया है

जबकि वह पति-पत्नी जिनको बच्चे हो चुके है वह चिंता मुक्त होते हैं और उनका दिमाग बच्चों की परवरिश और लालन पालन में व्यस्त हो जाता है 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top